IRCTC ने टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य, फोन नंबर संग न करें ये गलती

नई दिल्ली

UPI से लेकर तत्काल टिकट की बुकिंग तक, आज यानी 1 जुलाई, 2025 से कई नियमों में बदलाव होने वाला है। इन बदलावों में एक बड़ा बदलाव तत्काल टिकट से संबंधित है। आज से अगर आपका आधार नंबर IRCTC अकाउंट से जुड़ा नहीं होगा तो आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे और इतना ही नहीं तत्काल टिकट बुक करने के लिए भी आधार नंबर के जरिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य हो जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने फोन नंबर के साथ एक कॉमन गलती कर रहे हैं, तो आप ट्रेन का टिकट ही बुक नहीं करवा पाएंगे। चलिए डिटेल में समझते हैं कि वो कॉमन गलती क्या है जो लोग अपने नंबर के साथ करते हैं और उसकी वजह से आप ट्रेन का टिकट बुक कैसे नहीं करवा पाएंगे।

ये भी पढ़ें :  मार्वल स्‍टूडियो की नई फिल्‍म 'थंडरबोल्‍ट्स' का टीजर-ट्रेलर रिलीज

फोन नंबर संग कॉमन गलती क्या?
हम में से कई लोग एक कॉमन गलती अपने फोन नंबर के साथ करते हैं और वह है लंबे समय तक अपने फोन को रिचार्ज न करवाना। ऐसा करने से आपका नंबर अस्थायी रूप से बंद हो सकता है या कंपनी उसे किसी और को अलॉट कर सकती है। अगर यही नंबर आपने IRCTC, बैंक या आधार नंबर से लिंक या अन्य जरूरी सेवाओं में रजिस्टर कर रखा है, तो आप OTP नहीं पा सकेंगे और न ही वेरिफिकेशन पूरा कर सकेंगे। इसका सीधा असर तत्काल टिकट बुकिंग से लेकर अपना IRCTC अकाउंट एक्सेस करने पर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें :  हजारों साल बाद पहली बार: 6 मिनट के लिए सूरज हो जाएगा ओझल

गलती से कैसे बचें?
अगर आप नहीं चाहते कि आपका IRCTC अकाउंट बंद हो या आप आधार वेरिफिकेशन न कर पाने की वजह से तत्काल टिकल बुक न करवा पाएं, तो सबसे पहले अपने उस नंबर को चालू रखें जो आधार नंबर से लिंक है। ऐसा इसलिए क्योंकि अपना नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक करने से लेकर तत्काल टिकट बुक करवाने तक आपको OTP की जरूरत पड़ेगी। यह OTP उसी नंबर पर आएगा जो आपके आधार नंबर से लिंक है। ऐसे में अगर आपके आधार नंबर से लिंक्ड फोन नंबर लंबे समय से बंद है, तो उसे फॉरन रिचार्ज करके चालू कराएं।

ये भी पढ़ें :  14 अप्रैल से आरम्भ हुए विवाह समारोहों पर आठ जून से 145 दिन के लिए फिर से लगा विराम

आगे क्या करें?
ऐसी स्थिति में जहां आपका आधार से लिंक नंबर मुख्य नंबर न हो उसे हमेशा एक्टिव या अपने नाम पर अलॉट रखने के लिए उसे कुछ-कुछ समय के लिए रिचार्ज करवाते रहें। अगर किसी वजह से ऐसा करना संभव नहीं है, तो भविष्य में किसी परेशानी से बचने के लिए आधार से लिंक अपने फोन नंबर को उस नंबर से अपडेट करवा दें जिसे आप मुख्य रूप से इस्तेमाल करते हैं और एक्टिव रखते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment