इजरायल
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खास तोहफा दिया है। इसी हफ्ते ओवल ऑफिस में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। इस दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप को गोल्डन पेजर गिफ्ट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल, पिछले साल हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल ने घातक हमले के लिए पेजर का इस्तेमाल किया था। पेजर का उपयोग करके लेबनानी आतंकवादी समूह के सदस्यों को निशाना बनाया गया, जिससे उसे भारी नुकसान पहुंचा था।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में पेजर को कटे हुए पेड़ के तने पर रखा देखा जा सकता है। इस पर लिखा है, 'दोनों हाथों से दबाएं।' पेजर के साथ स्वर्ण पट्टिका भी रखी है जिस पर काले अक्षरों में लिखा है, 'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारे सबसे अच्छे दोस्त और सबसे बड़े सहयोगी हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।' मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि गिफ्ट मिलने पर ट्रंप ने कहा, 'यह एक बेहतरीन ऑपरेशन रहा।'
क्या गाजा में सेना भेजने पर विचार रहे ट्रंप?
इजरायल ने पिछले साल 17 सितंबर को हिजबुल्लाह पर घातक हमला बोला था। पूरे लेबनान में अचानक पेजर्स से बीप बजना शुरू हो गया। जैसे ही उस पर आने वाले एन्क्रिप्टेड मैसेज को पढ़ने के लिए बटन दबाया जाता तो ब्लास्ट हो जाता था। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खिलाफ लड़ाई इजरायल की प्रतिबद्धता है। साथ ही, डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें सहायता करने के लिए गाजा में सेना भेजने के बारे में कुछ नहीं कहा। नेतन्याहू ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ट्रंप ने हमास को नष्ट करने के लिए अमेरिकी सेना भेजने की बात की है। यह हमारी प्रतिबद्धता है। यह हमारा काम है और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।’