Jashpur News : एक की परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या, पेड़ पर लटके मिले 4 लोगों के शव

 

नेहा शर्मा, जशपुर, 02 अप्रैल, 2023

छत्‍तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार के डूमरपार इलाके में एक पहाड़ी कोरवा दंपती ने दो बच्चों संग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस आत्‍महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh Budget Session-2023 : आरक्षण पर राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने कही बड़ी बात

घर के बाहर अमरूद के पेड़ से लटके मिले शव

जानकारी के मुताबिक, घटना बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबहार पंचायत की है। यहां की झूमराडूमर बस्ती में राजुराम कोरवा अपनी पत्नी भिनसारी बाई और दो बच्चों चार साल की बेटी देवंती व एक साल के बेटे देवन राम के साथ रहता था। चारों सदस्यों के शव घर के बाहर अमरूद के पेड़ से फांसी पर लटके हुए मिले हैं। बगीचा थाना के सब इंस्पेक्टर एमआर साहनी ने बताया कि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। महुआ बीनने को लेकर पड़ोसी से विवाद की बात सामने आई है, पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

ये भी पढ़ें :  2025 में शुरु होगी जनगणना, फिर शुरु होगा लोकसभा सीटों का परिसीमन

महुआ बीनने को लेकर पड़ोसी से हुआ था विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को राजुराम व उसकी पत्नी भिनसारी बाई का जगनराम कोरवा व अन्य लोगों से बिमड़ा बैगाकोना गांव से लगे जंगल में महुआ बीनने को लेकर विवाद हुआ था। जंगल में महुआ वनोपज बीनने की परंपरा पुश्तैनी है। इस विवाद में मारपीट नहीं हुई है। आत्महत्या का कारण यही हो, यह मैं नहीं कह सकता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के लोगों और विवाद करने वाले परिवार से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें :  CG Weather Update : छत्‍तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, पांच अक्टूबर तक होगी लगातार भारी बारिश, यहां जानिए ताजा अपडेट

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment