Jio ने VoNR सर्विस की शुरुआत की, 5G नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग

नई दिल्ली

Jio ने हाल ही में VoNR सर्विस की शुरुआत की है। हालांकि इससे पहले एयरटेल की तरफ से भी ऐसी ही सर्विस लाने की बात कही जा रही थी, लेकिन इस रेस में जियो आगे आ गया है। अब सवाल है कि VoNR सर्विस होती क्या है ? और ये कैसे काम करती है ? आज हम आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब देने वाले हैं। साथ ही आपको बताएंगे कि इससे जियो यूजर्स को क्या फायदा होने वाला है। तो चलिये शुरू करते हैं-
क्या है VoNR सर्विस ?

ये भी पढ़ें :  बढ़ते तनाव के बीच देशभर में 27 हवाईअड्डे बंद, दिल्ली एयरपोर्ट पर 138 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

VoNR का मतलब होता है- Voice Over New Radio… इसकी मदद से यूजर्स को 5G नेटवर्क पर वॉयस कॉल्स करने की इजाजत दी जाती है। इसे Vo5G के नाम से भी जाना जाता है। अभी तक जियो का नेटवर्क VoLTE पर काम करता था। यानी 4G नेटवर्क की मदद से कॉलिंग की जाती थी, लेकिन कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए जियो ने नेटवर्क को 5G पर ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। जियो अपने यूजर्स के लिए ये खास सर्विस लेकर आया है। हालांकि एयरटेल की तरफ से अभी तक 5G SA (स्टैंडअलोन) सर्विस की शुरुआत नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें :  CG पुलिस आ गई ट्रेंड में..छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने कांवड़ियों पर बरसाये पुष्प, नंगे पाँव होकर की आरती..Video देशभर में हुआ वायरल

क्या होते हैं फायदे-

    4G के मुकाबले बेहतर वॉयस क्वालिटी मिलती है।
    कॉल सेटअप की स्पीड भी काफी तेज हो जाती है।
    नेटवर्क कवरेज में काफी सुधार होता है।
    सिक्योरिटी फीचर्स भी बेहतर हो जाते हैं।
    बैकग्राउंड नॉयस पर कंट्रोल पाना आसान होता है।
    HD ऑडियो भी दी जाती है।

ये भी पढ़ें :  मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई जोगेश्वरी इलाके में दो ड्रग्स सप्लायरों को किया गिरफ्तार, 4 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Jio कर रहा नए सुधार

ऐसे यूजर्स जो VoNR सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं। उनके पास इसके अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है कि उनके लिए ऐसा करना भी आसान हो जाता है। खास बात है कि ऑडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी दी जाती है। साथ ही यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाती है। यानी यूजर्स इसकी मदद से आसानी से कॉलिंग जैसी सुविधाओं को भी पूरा कर सकते हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment