पाटन विधान सभा से जोगी काग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष अमित जोगी ने भरा नामांकन

 

अमृतेश सिंह, न्यूज राइटर, पाटन, 30 अक्टूबर, 2023

 

पाटन विधान सभा से जोगी काग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष अमित जोगी ने भरा नामांकन। उन्होंने कहा कि, मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है। ये चुनाव ‘भूपेश’ नही ‘भ्रष्टाचार’ के विरुद्ध है। यह एक ताकतवर दाऊ ‘परिवार’ बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के ‘अधिकार’ का चुनाव है।

ये भी पढ़ें :  किसानों को मजबूत करने का राजीव जी का सपना छत्तीसगढ़ में हो रहा पूरा : मुख्यमंत्री बघेल

मैं तो केवल चेहरा हूं, प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं, प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला पीड़ित हैं, आवास पीड़ित हैं, वादाखिलाफी पीड़ित हैं, नियमितीकरण पीड़ित हैं, शराबबंदी पीड़ित हैं। मैं तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध, इन सभी पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।

अमित जोगी ने कहा, मेरे पास ‘सेफ’ सीट से जीतने के तीन विधानसभाओं के विकल्प थे मैं दो सीटों से भी लड़ सकता था लेकिन मैंने अकेले पाटन से ही लड़ने का निर्णय पाटनवासियों के कहने पर लिया है। मैंने पिछले एक महीने में पाटन विधानसभा क्षेत्र में तीन बडी सभायें की हैं।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की दी शुभकामनाएं, पूजा का बताया विशेष महत्व

मेरे आने के बाद, पाटन में पहली बार चुनाव होगा, अभी तक तो एक ही परिवार के चाचा-भतीजा की सेटिंग होती आयी है, चुनाव तो अब होगा ।

‘पाटन में परिवर्तन’ तय है। पाटनवासियों की जीत होगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment