उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 2 अगस्त 2024
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर जालसाज किसी भी चर्चित व्यक्ति के नाम से फेक आईडी बनाकर लोगों के पास फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें साइबर क्राइम की मॉनिटरिंग सेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम से फेक आईडी से फेसबुक संचालित होना पाया।
मुख्यमंत्री के नाम से फेक आईडी की जानकारी मिलते ही रायपुर रेंज साइबर थाना ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आईपी एड्रेस के माध्यम से फेक आईडी बनाने वाले की पहचान की जा रही है।
Share