Karnataka Elections 2023 : जय हो कल्कि अवतार… नारों के बीच बेंगलुरु में PM नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो

 

देवाशीष शर्मा, न्यूज राइटर, कर्नाटक, 07 मई, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए उनके प्रशंसकों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। जवाब में प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। न्यू थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक यह रोड शो डेढ़ घंटे तक चला।

मोदी का ​बेंगलुरु में विशाल रोड शो​

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार सुबह बेंगलुरु में आठ किलोमीटर लंबा रोड शो किया।

ये भी पढ़ें :  'C-295 एयरक्राफ्ट की ये फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दिखाती है', वडोदरा में बोले PM मोदी

इस अंदाज में द‍िखे पीएम मोदी

रोड शो के दौरान सड़क के किनारे हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए थे। पूरे मार्ग में भाजपा के झंडे लगाए गए थे और पार्टी समर्थकों ने केसरिया रंग की शॉल व टोपी पहन रखी थी। इससे पूरा मार्ग केसरिया रंग से रंगा प्रतीत हो रहा था। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में रोड शो वाले मार्ग पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक दलों को भी तैनात किया गया था। एक स्थान पर पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए थे।

मोदी ने सबका अभ‍िवादन स्‍वीकारा

विशेष वाहन में सवार मोदी ने सड़क के दोनों ओर तथा इमारतों में खड़े लोगों के अभिवादन के प्रतिउत्तर में हाथ हिलाया। इस दौरान, कई लोग ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे। ढोल की आवाज के बीच पूरा माहौल किसी जश्न के समान प्रतीत हो रहा था। रोड शो में पीएम मोदी को देखने के ल‍िए लोग उत्‍साह‍ित थे।

ये भी पढ़ें :  बेलगाम में छोटी सी बात पर चली तलवारें, चार घायल

प्रशंसकों का हुजूम सड़कों पर

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के अभिवादन के लिए उनके प्रशंसकों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा। जवाब में प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

डेढ़ घंटे तक चला ​रोड शो

न्यू थिप्पसंद्र में केंपेगौड़ा की प्रतिमा से ट्रिनिटी सर्कल तक यह रोड शो डेढ़ घंटे तक चला।

ये भी पढ़ें :  संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से जारी एक रिपोर्ट में भारत समेत दुनिया के कई देशों में घटती जन्म दर को लेकर किया अलर्ट

मोदी को कल्‍क‍ि अवतार बताया

पीएम मोदी के रोड शो में शाम‍िल लोगों ने मोदी कल्‍क‍ि अवतार के नारे लगाए। पीएम मोदी का रोड शो पूर्व और मध्य बेंगलुरु में लगभग छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा।

मोदी के इंतजार में जमे रहे लोग

रोड शो के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वाहन में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन भी सवार थे। रोड शो में पीएम मोदी को देखने के ल‍िए बड़े बच्‍चे सड़क पर डटे रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment