उर्वशी मिश्रा, कवर्धा, 23 मार्च, 2023
कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ आई है। बता दें कि पिकअप वाहन पलटने से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल सगाई समारोह से लौट रहा एक पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हुआ है। मामला लोहारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित हो कर 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बच्चों सहित 24 लोग सवार थे। इस हादसे में 8 लोगो को गंभीर चोटें आई है।
ये है पूरा मामला
यह घटना बीती रात घानीखुटा घाट की है। मिली जानकारी के मुताबिक, आदिवासी परिवार सगाई समारोह में सराईपतेरा गए थे। सगाई समारोह से घर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए लोहारा हॉस्पिटल में दाखिल कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा। सभी आदिवासी परिवार दशरंगपुर पुर चौकी के पेंड्रा के रहने वाले हैं।