कवर्धा ब्रेकिंग : कवर्धा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, कवर्धा, 30 जुलाई 2024

कवर्धा। नक्सली भीमा व लक्ष्मण मरकाम ने कवर्धा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर लिया जिससे पुलिसो को बड़ी सफलता हासिल हुई।

बताया जा रहा है कि भीमा पर 15 लाख का था ईनाम, व लक्ष्मण मरकाम पर 10 लाख का ईनाम था। वे MMC जोन के सदस्य थे।

ये भी पढ़ें :  पहली तारीख को ही दे देंगे महतारी वंदन योजना की राशि:विष्णु देव साय,शराब के एक काउंटर का पैसा कांग्रेस सरकार और दूसरे काउंटर का पैसा सोनिया-राहुल को जाता था

हाल ही मे 13 लाख के महिला नक्सली ने सरेंडर किया था, सरकार के पुनर्वास नीति के तहत प्रभावित हुए। सरेंडर नक्सली मध्यप्रदेश बालाघाट, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कवर्धा मे सक्रिय थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment