कवर्धा ब्रेकिंग : कवर्धा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, कवर्धा, 30 जुलाई 2024

कवर्धा। नक्सली भीमा व लक्ष्मण मरकाम ने कवर्धा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर लिया जिससे पुलिसो को बड़ी सफलता हासिल हुई।

बताया जा रहा है कि भीमा पर 15 लाख का था ईनाम, व लक्ष्मण मरकाम पर 10 लाख का ईनाम था। वे MMC जोन के सदस्य थे।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट में दर्दनाक हादसा, दो मजदूरों की मौत

हाल ही मे 13 लाख के महिला नक्सली ने सरेंडर किया था, सरकार के पुनर्वास नीति के तहत प्रभावित हुए। सरेंडर नक्सली मध्यप्रदेश बालाघाट, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के कवर्धा मे सक्रिय थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment