हैदराबाद में लैंडिंग की परमिशन नहीं, हवा में ही यूटर्न लेकर 4000 KM लौटा विमान

हैदराबाद 

बम की धमकी मिलने के बाद भारत आ रहे विमान को हवा में ही यू-टर्न लेकर वापस लौटना पड़ा। लुफ्तांसा एयरलाइंस की यह फ्लाइट जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही थी। लेकिन बम की धमकी के चलते इस विमान को हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद विमान बीच रास्ते से ही 4000 किमी वापस वहीं पहुंच गया जहां से इसने उड़ान भरी थी। इसे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। बता दें कि हैदराबाद से फ्रैंकफर्ट की दूरी 4000 किमी है।

एयरलाइंस ने बयान में क्या कहा
लुफ्तांसा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या एलएच752 राजीव गांधी एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी। लेकिन बम की धमकी के चलते इसे अनुमति नहीं मिली। इसके बाद विमान बीच रास्ते से ही वापस लौट गया। लुफ्तांसा एयरलाइंस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हमें हैदराबाद में लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। इसके चलते हमारे विमान ने यू-टर्न ले लिया और वापस चला आया।

ये भी पढ़ें :  भारत का व्यापार 2024 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 5.45 प्रतिशत बढ़कर 576 अरब डॉलर हुआ: नीति आयोग

भारतीय वायु सीमा में घुसने ही नहीं दिया
हैदराबाद एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी का भी इस संबंध में बयान आया है। इस अधिकारी ने भी विमान के वापस लौटने की पुष्टि की है। उन्होंने कहाकि लुफ्तांसा एयरलाइंस के विमान के भारतीय वायुक्षेत्र में पहुंचने से पहले ही बम की धमकी मिल चुकी थी। इस वजह से इसे भारतीय क्षेत्र में घुसने ही नहीं दिया गया और वहीं लौटा दिया गया जहां से यह आ रहा था।

ये भी पढ़ें :  चंद्रचूड़ ने जिस प्रथा को बंद किया था उसे फिर लागू किया, ऐक्शन में CJI संजीव खन्ना, 16 जजों को मिली जगह

उठ रहे हैं सवाल
विमान को अप्रत्याशित ढंग से वापस करने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। एयरलाइंस का कहना है कि उसे लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। वहीं, दूसरी तरफ एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि मामला बम की धमकी से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि विमान को किस तरह की धमकी मिली थी।

ये भी पढ़ें :  महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, 216 से ज्यादा सीटों पर बढ़त, झारखंड में हेमंत की वापसी !

13 जून को भी ऐसा ही ऐसा
गौरतलब है कि ऐसी ही एक घटना 13 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ हुई थी। फ्लाइट एआई 379 फुकेत से नई दिल्ली आ रही थी। इस विमान को भी उड़ान के कुछ ही देर बाद वापस फुकेत में ही लैंडिंग करनी पड़ी थी। अधिकारियों ने कहा है कि इन दोनों ही घटनाओं की जांच की जा रही है।

Share

Leave a Comment