शासकीय सेवकों के लिए अंतिम मौका : 05 मार्च तक ओपीएस अथवा एनपीएस के लिए विकल्प देने की अपील, आगे नहीं बढ़ाई जाएगी समय-सीमा

 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर समय-सीमा 24 फरवरी से बढ़ाकर 05 मार्च की गई है

विकल्प देने के लिए समय-सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी

88 प्रतिशत शासकीय सेवकों ने पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने का दिया विकल्प।

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 02 मार्च, 2023

शासकीय सेवकों से पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने अथवा एनपीएस में बने रहने के लिए 05 मार्च 2023 तक अनिवार्य रूप से अपना विकल्प देने की अपील की गई है। वित्त विभाग द्वारा शासकीय सेवकों के लिए विकल्प देने की समय-सीमा 05 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। इस समय-सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। शासकीय सेवकांे के लिए विकल्प देने का यह अंतिम मौका है। जिन्होंने अभी तक विकल्प नहीं दिया है, उनसे अपील की गई है कि निर्धारित समय-सीमा में विकल्प दें।

ये भी पढ़ें :  Ramanujganj : दुर्गा वाहिनी का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन, विश्व हिन्दू परिषद के कई पदाधिकारी रहे मौजूद

गौरतलब है कि वित्त विभाग द्वारा शासकीय सेवकों के लिए विकल्प देने के लिए 24 फरवरी 2023 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर विकल्प देने की समय-सीमा को 24 फरवरी से बढ़ाकर 05 मार्च 2023 किया गया है।

वित्त विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 लाख 02 हजार 798 शासकीय सेवकों में से पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए 2 लाख 65 हजार 824 शासकीय सेवकों ने तथा एनपीएस में बने रहने के लिए 01 हजार 882 शासकीय सेवकों ने विकल्प लिया है।

ये भी पढ़ें :  युवक को करोड़ों के ट्रांजेक्शन का डर दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, गंवाए 35 सौ रुपये

इस प्रकार 88 प्रतिशत यानि 2 लाख 67 हजार 706 शासकीय सेवकों ने अपने विकल्प दे दिए हैं तथा 35 हजार 092 शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने अथवा एनपीएस में बने रहने का विकल्प देना बाकी है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment