दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश, वायु गुणवत्ता आज भी ‘खराब’

नई दिल्ली
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार सुबह हल्की बारिश के साथ हवा की गुणवत्ता 'खराब' रही और सुबह छह बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूरे दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 22 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

इसके अलावा, कम तापमान के कारण कोहरे ने स्थिति को और भी जटिल बना दिया है, जिससे सुबह के समय विजिबिलिटी और कम हो गई। शहर में घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं। बारिश के बावजूद, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में एक्यूआई का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। जिसमें आनंद विहार (320), जहांगीरपुरी (317), विवेक विहार (305), वज़ीरपुर (289), ओखला फेज़-2 (269), रोहिणी (298), अशोक विहार (291), पटपड़गंज (287), पूसा (268), आईटीओ (263), नजफगढ़ (234), आर के पुरम (249) और शादीपुर (203) एक्यूआई दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें :  मेक इन इंडिया के 10 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी बोले, ‘हम सब मिलकर विकसित भारत बनाएंगे’

आनंद विहार और जहांगीरपुरी ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता के साथ चार्ट में सबसे ऊपर रहे, जबकि अधिकांश अन्य क्षेत्र ‘खराब’ श्रेणी की उच्च श्रेणी में रहे। बारिश ने शहर के प्रदूषण से थोड़ी राहत प्रदान की। विशेषज्ञों ने बताया कि हल्की बारिश से अस्थायी रूप से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हो सकता है।

ये भी पढ़ें :  रिटायरमेंट की चिंता खत्म! मोदी सरकार दे रही 5000 रुपये तक मासिक पेंशन

जबकि आईएमडी ने संभावना जताई है कि हल्की बारिश प्रदूषण से अस्थायी रूप से राहत प्रदान कर सकती है और वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार कर सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदूषकों को फैलाने के लिए लगातार बारिश या तेज़ हवाओं के बिना सुधार लंबे समय तक नहीं रह सकता है।

दिल्लीवासियों को, विशेषकर सांस और हृदय संबंधी बीमारियों वाले लोगों को, सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि वर्तमान एक्यूआई का स्तर उनके लिए हानिकारक है। इससे पहले शुक्रवार को केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद दिल्ली और पड़ोसी क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 के तहत प्रतिबंधों को रद्द कर दिया था। यह कदम दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रैप 4 को वापस लेने के एक दिन बाद उठाया गया था।

ये भी पढ़ें :  वहीं मेरा डिमोशन हो गया है, मैं एक राज्य का सीएम था और आज केंद्र शासित प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं: उमर अब्दुल्ला

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment