लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आईआईटी जोधपुर की उपलब्धियों की सराहना की

जोधपुर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला रविवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में महापौर वनिता सेठ, विधायक बाबूसिंह राठौड़, सांसद पीपी चौधरी, पूर्व महापौर राजेंद्र गहलोत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, देहात अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, उपमहापौर श्रीकृष्णा लड्डा और माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा प्रमुख रूप से शामिल थे।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में दोपहर तक 39.35 प्रतिशत मतदान, रामगढ़ में अधिक तो दौसा में सबसे कम

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने आईआईटी जोधपुर की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर नवाचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में इस तरह के संस्थानों का विकास विद्यार्थियों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायक है।

ये भी पढ़ें :  महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की भगवान शिव की पूजा-अर्चना

इस दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बिड़ला ने कहा कि जब वे संगठन में सेवाएं दे रहे थे, तब उन्हें जोधपुर में संगठनात्मक दायित्व निभाने का अवसर मिला था। उन्होंने जोधपुर से जुड़ी कई यादें भी साझा कीं और इसे अपने राजनीतिक जीवन का एक अहम हिस्सा बताया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment