रायपुर में लूट : राजधानी के मुजगहन इलाके में 20 लाख रुपए की लूट, सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में दहशत

नेहा शर्मा, रायपुर

 

रायपुर। राजधानी के मुजगहन इलाके में 20 लाख रुपए की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना वेंकट हॉस्पिटल के सामने हुई, जहां अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को घेरकर उससे 20 लाख रुपए लूट लिए। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल बन गया है।

पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक किसी जरूरी काम से जा रहा था, तभी अचानक बदमाशों ने उसे घेर लिया और पैसे लूटकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें :  CG Assembly Election : मरवाही विधानसभा से गुलाब सिंह राज होंगे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक प्रत्याशी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-कोरबा में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में लगी आग, कूदकर चालक ने बचाई जान

लूट की इस वारदात के बाद से मुजगहन और उसके आसपास के इलाकों के लोग काफी चिंतित हैं और सुरक्षा के इंतजामों को लेकर पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment