लूणी नदी पर माफियाओं का हमला, अवैध खनन रोकने आई पुलिस टीम पर हमला; डंपर जब्त

बालोतरा

बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन पर अंकुश लगाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। तड़के सुबह हुई इस वारदात ने पूरे पुलिस महकमे को सतर्क कर दिया है। मजल सरहद स्थित लूणी नदी के किनारे गश्त कर रही पुलिस पर बजरी माफियाओं ने अचानक धावा बोल दिया। हादसे में समदड़ी थाना प्रभारी अमराराम घायल हो गए, जिन्हें तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम उपचार में जुटी है।

अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर निकली थी पुलिस टीम
एसपी रमेश के अनुसार जिले में लगातार बढ़ रही बजरी की तस्करी पर नियंत्रण के लिए पुलिस विशेष निगरानी कर रही है। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूणी नदी के सीमावर्ती हिस्से से भारी मात्रा में अवैध बजरी का खनन और परिवहन किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद समदड़ी पुलिस टीम अभियान पर निकली।

ये भी पढ़ें :  राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया 4 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

पुलिस गश्त को देखते ही माफिया सक्रिय हो गए और डंपरों को हटाने की कोशिश की गई। पुलिस द्वारा रोक-टोक किए जाने पर बजरी तस्करों ने आक्रामक रूप से विरोध किया और बदसलूकी करते हुए हमला कर दिया। इस हाथापाई में थानाधिकारी अमराराम चोटिल हुए। प्रतिरोध बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने संयम रखते हुए हालात को काबू में किया।

डीएसपी सिवाना ने मौके पर पहुंचकर लिया घटना का नियंत्रण
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सिवाना देरावर सिंह सोढ़ा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ समदड़ी थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। मौके पर मौजूद डंपरों की जांच की गई और एक संदिग्ध डंपर को जब्त कर थाने पहुंचाया गया। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि अवैध खनन में शामिल गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय है और कई बार पकड़े जाने से बचने के लिए रात के अंधेरे में गतिविधियां चलाता है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर के सोफिया कॉलेज की 15 छात्राओं का डॉयचे बैंक में चयन, कॉलेज की बड़ी उपलब्धि

माफियाओं की पहचान, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के गांवों और नदी तटीय इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर नेटवर्क की मदद से माफियाओं की गतिविधियों को ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़े प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज होगा ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।

लंबे समय से चुनौती बना हुआ है अवैध बजरी खनन
स्थानीय लोगों के अनुसार लूणी नदी का इलाका कई महीनों से अवैध खनन करने वालों के निशाने पर है। रात के समय डंपरों के आवागमन की धड़धड़ाहट यहां आम बात हो गई है। प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन संगठित गिरोहों के कारण जोखिम और खतरा बना रहता है। अक्सर इन गिरोहों के सदस्य हथियारबंद तरीके से गश्ती दलों का मुकाबला करते हैं।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में वेदर सर्कुलेशन सिस्टम ने बदला मौसम, 12 जिलों में बारिश की चेतावनी

पुलिस की सख्त चेतावनी, अवैध खनन नहीं बख्शा जाएगा
एसपी रमेश ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध बजरी कारोबार करने वालों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा और किसी भी पुलिसकर्मी पर हमला करने की घटना को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और सघन निगरानी बढ़ाई जाएगी तथा रात के समय संयुक्त अभियान चलाए जाएंगे।

Share

Leave a Comment