महाराष्ट्र: शरद पवार ने भतीजे पर तीखा तंज, 4 बार उपमुख्यमंत्री बनाया, फिर भी बोले रहे हैं अन्याय हुआ?

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने बारामती के मालेगाव में मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार पर हमला बोला। दरअसल, अजित पवार के समर्थन में उनके परिवार की ओर से एक पत्र पढ़ा गया था, जिसमें यह कहा गया था कि उनके साथ बड़ा अन्याय हुआ है। इस पर शरद पवार ने तीखा पलटवार करते हुए कहा, "अजित पवार को चार बार उपमुख्यमंत्री पद मिला, कई वर्षों तक मंत्री रहे और सत्ता उनके पास रही। फिर भी वे कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ?" शरद पवार ने कहा, "उनको तो कई बार सत्ता मिली, फिर भी अगर वे कह रहे हैं कि उनके साथ अन्याय हुआ तो यह सवाल उठता है कि क्या उनके साथ वास्तव में अन्याय हुआ?" शरद पवार ने यह भी कहा कि युगेंद्र पवार को भी अपने कार्यक्षेत्र में संधी मिलनी चाहिए, क्योंकि वे इस परिवार में नए हैं और उन्हें भी अपना अवसर मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  अजित पवार ने नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया और शानदार प्रदर्शन की समीक्षा की, पार्टी का नेता चुना

महाविकास आघाड़ी की बनेगी सरकार
पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी सरकार बनने का विश्वास जताया। उन्होंने कहा, "महाविकास आघाड़ी की सरकार बनेगी और यह सरकार बहुमत वाली होगी। मैं ज्योतिषी नहीं हूं, इसलिए सीटों की संख्या पर कोई दावा नहीं कर सकता, लेकिन मुझे यकीन है कि महाविकास आघाड़ी सरकार बहुमत से बनेगी।"

ये भी पढ़ें :  'राणा सांगा जैसा कोई योद्धा हुआ ही नहीं', दिग्विजय सिंह ने दिया बयान

अजित पवार के 175 सीटों के दावे पर शरद पवार की प्रतिक्रिया
अजित पवार ने काटेवाड़ी में महायुती के बारे में दावा किया था कि उनकी पार्टी राज्य में 175 सीटें जीतेगी। इस पर शरद पवार ने कहा, "अजित पवार ने 175 सीटों का दावा किया है, लेकिन उन्हें 280 सीटें बतानी चाहिए थी।" पवार ने यह भी कहा कि अगर अजित पवार की गणना सही होती तो उनके द्वारा बताए गए आंकड़े और अधिक होने चाहिए थे।

बिटकॉइन घोटाले पर अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया
हाल ही में भाजपा द्वारा बिटकॉइन घोटाले से संबंधित एक ऑडियो क्लिप वायरल की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "यह प्रकरण निस्पक्ष जांच का विषय है। मैं नाना पटोले और सुप्रिया सुळे के आवाज को पहचानता हूं, इसलिए मैं कह सकता हूं कि यह आवाज उनकी ही है। जांच के बाद हम जान पाएंगे कि इस घोटाले के पीछे की असल सच्चाई क्या है।"

ये भी पढ़ें :  मुफ्ती की बेटी इल्तिजा खानदानी सीट से हारीं, करीब 10 हजार वोटों से मिली शिकस्त, किया भावुक पोस्ट

शरद पवार ने किया मतदान
आज के मतदान के दौरान शरद पवार ने अपनी पत्नी प्रतिभा पवार, रेवती सुले, सदानंद सुले और विजय सुले के साथ शंभू सिंह हाई स्कूल और कॉलेज में मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर अपने विचार साझा किए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment