भीगे बालों और शिमरी ड्रेस में मनीषा रानी ढा रही कहर

बिहार की मनीषा रानी अपने चुलबुले अंदाज और कातिलाना डांस से फैंस का दिल धड़काती थीं। लेकिन इस बार उन्होंने जो कारनामा किया है, वो देख हर कोई ठिठक गया है। उनका नया फोटोशूट वायरल हो रहा है। उनका ये अवतार देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक ने लिखा- तभी सर्दी और गर्मी बढ़ रही है।

मनीषा रानी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके 13 मिलियन फॉलोअर्स हैं। अपने इन फैंस के लिए वो कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं। पर इस बार मनीषा ने अपनी जो फोटोज शेयर की है, उनमें कहर ढा रही हैं।

मनीषा रानी का पोस्ट वायरल
भीगे बालों और शिमरी ड्रेस में मनीषा रानी कहर ढा रही हैं। उनका ये रूप पहले शायद ही देखने को मिला हो। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'लेडीज एंड जेंटलमेंट… मनीषा रानी।'

ये भी पढ़ें :  जोधपुर में हैं सारा अली खान, छत से दिखाई ‘ब्लू सिटी’

फैन ने लिखा- तभी सर्दी और गर्मी बढ़ रही है
मनीषा के इस पोस्ट पर अब्दू रोजिक ने दिल वाले इमोजी बनाए हैं। विशाल सिंह ने पूछा, 'कौन है ये लड़की?' एक फैन ने लिखा, 'तभी सर्दी और गर्मी बढ़ रही है।' एक और फैन लिखते हैं, 'भाईसाहब, इस लड़की ने तो लड़कियों की भी हार्ट बीट बढ़ा दी।'

ये भी पढ़ें :  शुक्रवार 27 सितम्बर 2024 का राशिफल

'झलक दिखला जा 11' की विनर
27 साल की मनीषा रानी डांसर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में नजर आई थीं। वो सेकंड रनर-अप थीं और विनर एल्विश यादव थे। उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' में पार्टिसिपेट किया और विनर बनीं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment