एमसीबी : गर्मियों में राहत: बरबसपुर में हैंडपंपों की मरम्मत से ग्रामीणों को मिली स्वच्छ जल सुविधा

एमसीबी

गर्मियों में पानी की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्राम पंचायत बरबसपुर में हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य तेज़ी से पूरा किया है। इस पहल के तहत सभी खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त कर पुनः चालू किया गया, जिससे ग्रामीणों को अब स्वच्छ पेयजल की सुविधा आसानी से मिलने लगी है। विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत स्थित बरबसपुर गांव में लंबे समय से जल संकट की समस्या बनी हुई थी। लेकिन विभाग द्वारा की गई त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई के बाद अब ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। हैंडपंपों के पुनः संचालन से गांव में जल संकट काफी हद तक कम हुआ है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-सूरजपुर में ब्रांडेड शराब में मिलावट, कर्मचारियों को संभागीय उड़नदस्ते ने रंगे हाथों पकड़ा

गांववासियों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कार्य से न केवल उन्हें राहत मिली है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य ग्रामीण इलाकों में भी इसी प्रकार की मरम्मत व सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, ताकि हर गांव तक स्वच्छ जल पहुंच सके।

ये भी पढ़ें :  Video Breaking : पित्रोदा के बयान पर सियासी बवाल : PM ने कहा-'ये कांग्रेस द्वारा लूट का मंत्र है...शाह बोले -' कांग्रेस बेनकाब हुई है'

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment