जयपुर की अदालतों पर बम धमकी, खाली कराई मेट्रो कोर्ट

जयपुर

जयपुर में फिर से बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इस बार धमकी जयपुर की दो बड़ी अदालतों पर आई है जयपुर मेट्रो कोर्ट और ज्योति नगर की फैमिली कोर्ट। धमकी वाला ई मेल मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। अदालतों को खाली करा लिया गया और बम स्क्वॉड व डॉग स्क्वॉड ने जगह जगह तलाशी शुरू कर दी।

जयपुर मेट्रो कोर्ट के जज पवन कुमार ने पुलिस कमिश्नर को इस ई मेल की जानकारी दी। बताया गया कि धमकी वाला ई मेल 29 मई की सुबह 4:49 बजे आया था, लेकिन कोर्ट बंद होने की वजह से इसे 30 मई सुबह करीब 8:15 बजे पढ़ा गया। ई मेल में साफ लिखा था कि 30 मई दोपहर 2 बजे तक जयपुर मेट्रो कोर्ट और ज्योति नगर फैमिली कोर्ट में बम फटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  जमानत मिलने के बावजूद गरीब आरोपी आज भी जेल बंद, न्यायाधीश श्रीवास्तव ने सिस्टम की नाकामी पर उठाए सवाल

सूचना मिलते ही तुरंत मेट्रो कोर्ट को खाली कराया गया और वहां अच्छी तरह से तलाशी ली गई। लगभग एक घंटे बाद परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। वहीं, ज्योति नगर फैमिली कोर्ट में तलाशी का काम अभी भी जारी है। यह पहली बार नहीं है जब जयपुर को ऐसी धमकी मिली हो। पिछले कुछ हफ्तों में कई धमकी भरे मामले सामने आए हैं। 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी। 13 मई को आए धमकी वाले मेल में एक रेप पीड़िता को न्याय देने की भी मांग की गई थी।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-राज्यपाल ने शिल्पग्राम उत्सव का किया शुभारंभ, 'लोक कलाकारों के हुनर व शिल्प को प्रोत्साहित करने का आह्वान'

9 मई को जयपुर मेट्रो को उड़ाने की धमकी भी मिली थी। इसमें "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता के बाद मेट्रो स्टेशन और ट्रेन को उड़ाने की बात कही गई थी। लेकिन इन सभी मामलों में जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। लगातार मिल रही इन धमकियों से प्रशासन और खुफिया एजेंसियां चिंतित हैं। अब सवाल ये है कि ये धमकी कौन दे रहा है और क्यों? पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भेजने वाले की खोज कर रही है।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अलवर के मातृवन क्षेत्र पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, सांसद भूपेंद्र यादव के साथ 11 पौधे रोपे

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment