Metro Rail in Raipur : रायपुर वासियों के लिए खुशखबरी, आवागमन साधना उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का रखा प्रस्ताव

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, रायपुर, 22 अगस्त 2024

रायपुर। प्रदेशवासियों को सहज, सस्ता और आधुनिक आवागमन साधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने नवा रायपुर, अटल नगर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा शुरू करने का प्रस्ताव बजट में रखा है। इस सेवा के शुरू होने से हजारों आबादी को नवा रायपुर से रायपुर और दुर्ग तक मेट्रो ट्रेन में आने-जाने की सुविधा मिलेगी। फिलहाल एनआरडीए के पास फंड की कमी के कारण नवा रायपुर में रेलवे स्टेशन बनाने का काम धीमा होने से पटरी पर ट्रेनें नहीं उतर पाई है। हालांकि पिछले दिनों पटरी पर ट्रेन चलाने का ट्रायल होने के साथ ही बजट में प्रविधान होने से उम्मीद जगी है कि इस साल के अंत तक नवा रायपुर से रायपुर तक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

एनआरडीए तैयार नहीं करवा पाया रेलवे स्टेशन :-

नवा रायपुर में रेल लाइन बिछाने के साथ और रेलवे स्टेशन निर्माण काम सालभर पहले ही पूरा हो जाना था, लेकिन फंड की कमी से यह नहीं हो सका। नवा रायपुर को रेल सेवा से जोड़ने के लिए साल 2015-16 से रेल पटरी बिछाने का काम शुरू हुआ था। करोड़ों के इस प्रोजेक्ट की धीमी गति के कारण नवा रायपुर की बसाहट आबाद होने के मामले में काफी पीछे है।

ये भी पढ़ें :  सरगुजावासियों के लिए अच्छी खबर : अब सरगुजा से उड़ान भरेगी हवाई जहाज, डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन कार्यालय द्वारा मां महामाया एयरपोर्ट अम्बिकापुर को उड़ान हेतु लाइसेंस जारी

हालांकि रेलवे ने मंदिरहसौद से केंद्री तक 20 किमी नई रेललाइन बिछाने का काम पूरा करा लिया गया है, लेकिन इलेक्ट्रिफिकेशन और मेला ग्राउंड के करीब 1.5 किमी अंडरग्राउंड का काम चल रहा है। इसी जगह से ट्रेनें सुरंग से होकर निकलेंगी। दावा किया जा रहा है कि 2023 तक नवा रायपुर और पुराना रायपुर रेलवे लाइन से जुड़ जाएगा।

रेलवे और नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के बीच हुए समझौते के अनुसार 20 किमी नई रेल लाइन पर चार स्टेशनों का निर्माण एनआरडीए को कराना है। वहीं काम काफी धीमा चल रहा है। वर्तमान में सीबीडी और मेला स्थल के पास जो स्टेशन बन रहा है, उसका पिलर तैयार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने नई दिल्ली में ‘उद्योग समागम‘ में की भागीदारी

2021 तक पूरा हो जाना था काम :-

एनआरडीए अधिकारियों के मुताबिक रेलवे स्टेशन का निर्माण 2021 तक पूरा हो जाना था, लेकिन फंड की कमी के चलते यह प्रोजेक्ट लेट हो गया। वहीं जिस एजेंसी को पांच साल पहले काम दिया गया था। उसका टेंडर निरस्त होने के बाद रेलवे स्टेशन बनाने का काम गुजरात की एजेंसी इस समय करा रही है।अधिकारियों की माने तो नवा रायपुर के उद्योगनगर के पास रेलवे स्टेशन का काम जून 2023 तक पूरा हो जाएगा।

यहां बने हैं चार मिनी स्टेशन :-

नवा रायपुर से होकर ट्रेनें मंदिर हसौद मुख्य स्टेशन से चलेंगी, जिसका पहला स्टेशन डेढ़ किमी दूर अटल नगर लगभग 80 प्रतिशत तैयार हो गया है। बाकी उद्योग नगर, सीबीडी और मेला स्थल के पास प्लेटफार्म की दीवार और स्ट्रक्चर का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। रेलवे स्टेशनों में लोगों को खानपान, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय से लेकर सभी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें :  रायपुर में 'हिंदू राष्ट्र' को शंकराचार्य की न!...बोले-'बिना प्रारुप कुछ भी कहना सम्भव नहीं..' साई बाबा मामले को लेकर दिया बड़ा बयान

इसलिए नहीं बढ़ पा रही बसाहट :-

नवा रायपुर में मुख्यमंत्री निवास, राजभवन, मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय सहित ज्यादातर विभागों के मुख्यालय शिफ्ट हो गए हैं। विभागीय काम के लिए लोगों को नवा रायपुर आना-जाना पड़ता है। इसके बावजूद नवा रायपुर कटा हुआ है, जबकि करोड़ों रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त नई राजधानी जगमगा रही है, लेकिन लोगों की बसाहट बहुत कम है। यहां ट्रेनें चलने से लोगों को आने-जाने की सुविधा के साथ ही रहने लायक माहौल मिल सकेगा। वर्तमान में सरकारी कर्मचारी से लेकर आम लोग सिटी बस,यात्री बस के साथ आटो रिक्शा, टैक्सी या फिर खुद के साधन से आवाजाही कर रहे हैं।

डीआरएम संजीव कुमार ने कहा, नवा रायपुर में रेलवे ट्रैक तैयार है, लेकिन अभी तक एनआरडीए स्टेशन नहीं बना पाया है। हम ट्रायल भी कर चुके हैं। मंजूरी मिलते ही ट्रेन चलाने का रास्ता साफ होगा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment