पत्रकार चंद्राकर की हत्या: ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अब तक 3 की गिरफ्तारी

रायपुर

छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में अब प्रशासन ने एक्शन लिया है. मुख्य आरोपी चंद्राकर के अवैध कब्जे और प्लांट पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई हैं. बुलडोजर की कार्रवाई कर आरोपी के अवैध संपत्ति को जमींदोज कर दिया गया. बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है.

बता दें कि लापता पत्रकार मुकेश चन्द्राकर का शव 2 जनवरी को  मुख्य आरोपी सुरेश चन्द्राकर के बाड़े में सेप्टिक टैंक के अंदर मिला था. पूरे मामले में अब तक 3 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें :  जिले में बाल विवाह के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर दिलाई गई शपथ

मामलें में अबतक का अपडेट
    आज सुबह पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

    पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों आपस में भाई हैं.

ये भी पढ़ें :  कोरबा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश, सुसाइड नोट बरामद

    पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर से स्तब्ध प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ समयबद्ध कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की करने को कहा है.

    मुकेश चंद्राकर के अंतिम संस्कार से पहले पत्रकारों के अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. पत्रकारों की मांगों व पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा देने के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की बीजापुर सहित बस्तर संभाग में जितनी भी संपत्तियां है, उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने, हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  दीपावली पर पटाखा जलाते समय सावधानी बरतने की अपील

    पत्रकार मुकेश चंद्राकर के अंतिम यात्रा में वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद-महेश कश्यप ,कांग्रेस विधायक विक्रम मण्डावी समेत प्रदेश भर के पत्रकार शामिल हुए.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment