राजस्थान-केकड़ी से राष्ट्रीय तीरंदाजी टीम गुजरात रवाना, नाडियाड में कल से होंगे मुकाबले

केकड़ी.

गुजरात के नाडियाड में होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की 68वीं 14 वर्षीय स्कूली छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान के 22 खिलाड़ियों का दल केकड़ी से नाडियाड के लिए रवाना हुआ। स्कूली विद्यार्थियों के राष्ट्रीय तीरंदाजी के मुकाबले गुजरात-नाडियाड में 19 और 20 नवंबर को होने जा रहे हैं, जिसमे देशभर के तीरंदाज बच्चे अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के साथ तीर चलाकर निशाने का कौशल दिखाएंगे।

राजस्थान की टीम में 22 खिलाड़ी चुने गए हैं, जो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नाडियाड के लिए रवाना हुए शिविराधिपति भागीरथ बगालिया ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण (रामनगर) में 11 और 12 नवंबर को चयन शिविर लगाया गया, जिसमें सर्वोत्तम प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की विभिन्न स्कूलों के 22 छात्र-छात्रा खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया। टीम के गठन के बाद 13 से 16 नवंबर तक इन खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के पश्चात यहां एक समारोह आयोजित कर गुजरात जाने वाली टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया गया और अतिथियों द्वारा शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल के शहर अध्यक्ष अनिल राठी और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, पीईईओ मोलकिया गायत्री शर्मा और पार्षद कैलाश चौधरी शामिल हुए, जबकि अध्यक्षता शिविराधिपति व प्रधानाध्यापक भागीरथ बगालिया ने की। समारोह के पश्चात टीम को नाडियाड (गुजरात) के लिए रवाना किया गया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर के पुष्कर मेले में 36 इंच की गाय पुंगनूर बनी आकर्षण, पांच लीटर तक देती है दूध

प्रशिक्षण शिविर में सत्यनारायण चौधरी, महेश शर्मा, सुरेश आचार्य, किशन लाल जाट, द्वारका प्रसाद बैरवा, रंजीत गुर्जर, राकेश व्यास, रामधन कुमावत, कृष्ण गोपाल चौधरी, शंकर खटीक, लक्ष्मण मीणा, पीयूष गर्ग, प्रहलाद मीणा, रीतू रानी, बिंटू कोली और देवन गुर्जर का विशेष का सहयोग रहा।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment