Nirjala Ekadashi Fast Rules : निर्जला एकादशी का व्रत कैसे रखें, जानें भीमसेनी एकादशी के नियम

 

 

आध्यात्मिक डेस्क, न्यूज राइटर, 31 मई, 2023

पंचांग के अनुसार, निर्जला एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रखी जाती है। इस साल यह व्रत 31 मई, बुधवार को पड़ी है। हिंदू धर्म में श्री हरी विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह सभी व्रतों में सर्वश्रेष्ठ और कठोर मानी जाती है। इस व्रत में सूर्योदय से द्वादशी के सूर्योदय तक बिना पानी के निर्जला उपवास रखने का विधान है। शास्त्रों में व्रत खंडित न हो और पुण्य फल की प्राप्ति हो, इसके लिए कई नियम भी बताए गए हैं। शास्त्रों के अनुसार, निर्जला एकादशी के एक दिन पहले यानी दशमी से ही व्रत के नियम शुरू हो जाते हैं। तो चलिए निर्जला एकादशी व्रत की विधि और नियम को विस्तार से जानते हैं।

निर्जला एकादशी के नियम

ये भी पढ़ें :  Raipur Crime: राखी बांधकर लौट रही दो बहनों के साथ 9 लोगों ने बीच रास्ते में किया गैंगरेप

निर्जला एकादशी के व्रत-उपवास करने वालों को दशमी के दिन भी खाने में मांस, प्याज, लहसुन, मसूर की दाल आदि नहीं लेना चाहिए।
एकादशी के दिन किसी का अनादर या किसी पर क्रोध नहीं करना चाहिए।
निर्जला एकादशी के व्रत रखने वाले को रात्रि में भोग-विलास से दूर और पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
एकादशी व्रत के दिन किसी भी वृक्ष से पत्ता तोड़ना वर्जित होता है।
इस दिन ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस द्वादश मंत्र का जाप करें।
एकादशी के दिन घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से चींटी आदि सूक्ष्म जीवों की मृत्यु हो सकती है।
इस दिन बाल नहीं कटवाना चाहिए।
निर्जला एकादशी पर गीता पाठ जरूर करना चाहिए या फिर पुरोहितजी से गीता पाठ का श्रवण करें।
इस दिन समर्थ अनुसार वस्तुओं का दान कर सकते हैं।
वैष्णवों को निर्जला एकादशी हमेशा द्वादशी मिली हुई एकादशी का व्रत करना चाहिए।
इसके अलावा त्रयोदशी आने से पूर्व व्रत का पारण कर लेना चाहिए।
एकादशी करने वाले व्यक्ति को गाजर, शलजम, गोभी, पालक, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए।
एकादशी के बाद द्वादशी के दिन ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा अवश्य देना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  CG Assembly Elections 2023 : कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची कल आएगी, इन दो विधायकों का कट सकता है टिकट

निर्जला एकादशी का व्रत कैसे करें

निर्जला एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि के बाद पीले रंग के वस्‍त्र धारण करें। लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर विष्‍णु भगवान की प्रतिमा या तस्वीर स्‍थापित कर उन्हें पंचामृत से स्‍नान कराएं। फिर पीले फल, पीले फूल, पीले चावल और पीली मिष्‍ठान को लेकर विष्णु जी की पूजा करें।
इसके बाद एकादशी की व्रत कथा पढ़ें। व्रत कथा पढ़ने के बाद ओउम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। अंत में श्रीहरि की आरती करें और प्रसाद वितरण कर दें।

ये भी पढ़ें :  Breaking : BJP नेता के आत्महत्या मामले में कांग्रेस ने बनाई जाँच समिति, कई विधायक और पूर्व विधायक जाएँगे गाँव, करेंगे जाँच

निर्जला एकादशी का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, निर्जला एकादशी व्रत को सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। यह सबसे कठोर और पुण्य फल देने वाला एक खास व्रत है। ऐसी मान्यता है कि अगर अगर आप 24 एकादशी व्रत नहीं रख सकते तो सिर्फ निर्जला एकादशी व्रत रखने मात्र से ही आपको चौबीसों एकादशी के समान फल मिलेगा। इस व्रत के प्रभाव से सारे पाप धुल जाते हैं। जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। इतना ही नहीं, घर-परिवार में भी अनुकूलता बनी रहती है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment