‘उपाधि देने से कोई अंबेडकर नहीं बन सकता’, राहुल गांधी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का जवाब

जोधपुर,

 केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी पर जबरदस्त प्रहार किया है। कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बयान दिया कि ‘राहुल गांधी दूसरा अंबेडकर साबित होंगे।’ इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ उपाधि देने से कोई अंबेडकर नहीं बन सकता है।

राहुल गांधी को ‘अंबेडकर’ की उपाधि देने पर प्रतिक्रिया देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “उनकी पार्टी उन्हें जो भी उपाधि दे, कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन बाबासाहेब अंबेडकर बनने के लिए कठोर तपस्या, गहरी सोच, अध्ययन और खुले विचारों की जरूरत होती है। सिर्फ उपाधि देने से कोई अंबेडकर नहीं बन सकता।”

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-अजमेर में अंजुमन सचिव के समर्थन में उतरा मुस्लिम एकता मंच, विवादित बयानों से नाराज थे खादिम

गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से हुई दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि जांच पूरी होने के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “सरकार की प्राथमिकता है कि ऐसा हादसा भविष्य में दोबारा न हो। इसके लिए सभी सरकारी विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों का आकलन (ऑडिट) किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस संबंध में निर्देश भी दिए जा चुके हैं।”

ये भी पढ़ें :  मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- चोरी हुई 297 प्राचीन वस्तुओं को 2024 में अमेरिका से वापस लाया गया

शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “इस्तीफा देना या मांगना राजनीतिक प्रेरित बयान होते हैं। जो कुछ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था और टाला जा सकता था। अब हमें इससे सबक लेने की जरूरत है।”

इस दौरान नीतीश कुमार सरकार को लेकर चिराग पासवान की हालिया टिप्पणी पर भी गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब दिया। शेखावत ने कहा, “ऐसे विषयों पर फौरी टिप्पणी करना आवश्यक नहीं है। एनडीए के सभी घटक दल एकजुट हैं और बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।”

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-जयपुर और मुंबई में 10 जगह ईडी की छापेमारी, टोरेस पोंजी से जुड़े धन शोधन मामले में कार्रवाई

बिहार की आपराधिक घटनाओं पर चिराग पासवान ने कहा था, “मुझे शर्म है ऐसी सरकार को समर्थन देने में, जहां अपराध बेलगाम हो चुका है।”

बिहार में युवती से एंबुलेंस में दुष्कर्म की घटना पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान कि “अपराध इतना बढ़ गया है कि अपराधी सम्राट बन गया है”, इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “अपराध की कोई सीमा नहीं होती, यह सवाल उन्हीं से पूछा जाना चाहिए।”

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment