Breaking : साय कहलाएंगे अब ‘कांग्रेसी’…नंदकुमार साय ने जॉइन किया कांग्रेस…CM भूपेश के सामने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण…BJP को राज्य में मिली बड़ी क्षति

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 01 मई 2023

छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब तक बड़े आदिवासी चेहरा रहे नंदकुमार साय ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।

 

अब से कुछ देर पहले ही नंदकुमार साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के अनेक नेताओं के सामने कांग्रेस की सदस्यता हासिल की।

ये भी पढ़ें :  पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित, बल्दाकछार एवं अवरई ग्राम में 11 योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य हुआ हासिल

 

 

इससे पहले बीती देर रात नंदकुमार साय के भाजपा से इस्तीफे के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने गंभीर मंत्रणा की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि साय का अगला स्टेप भला क्या होगा?

 

ऐसे में अब से कुछ देर पहले भाजपा के कद्दावर नेता रहे नंदकुमार साय ने भाजपा को अलविदा कहकर आखिरकार कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है।

ये भी पढ़ें :  'समय आ गया है कि सनातन धर्म रक्षा बोर्ड बनाया जाए...', तिरुपति लड्डू में चर्बी विवाद पर भड़के पवन कल्याण

 

 

ये 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा को भी बड़ा झटका है। नंदकुमार साय अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही आदिवासी मुद्दों पर काम करने का उनका लंबा अनुभव है। ऐसे में उनके जाने से यह भारतीय जनता पार्टी के आदिवासी धड़े को बड़ी चोट मिलने की चर्चा है।

ये भी पढ़ें :  तुर्की बना सबसे बड़ा हमलावर ड्रोन सप्लायर, मार्केट में 65% सेल, अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा

 

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment