दिल्ली चुनाव के नतीजों पर नूपुर शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई, सबको बेवकूफ नहीं बना सकते

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का ऐलान होना जारी है। भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाती नजर आ रही है। इसपर पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की भी प्रतिक्रिया आई है। पैगम्बर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से बाहर कर दिया था।

शर्मा ने वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली की तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक्स पर शनिवार को की गई पोस्ट में लिखा है, 'आप कुछ समय के लिए सभी लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं और कुछ लोगों को हर समय बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते।'

ये भी पढ़ें :  बैंकों को लेकर मोदी सरकार बड़ा फैसला लेगी, UP में तीन ग्रामीण बैंकों का विलय, देश में बैंकों की संख्या 43 से घटकर होगी 28

ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 14 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। साथ ही पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी 11 सीटों पर जीत के साथ 12 पर आगे चल रही है। खास बात है कि चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है। अब तक चुनाव आयोग 25 सीटों पर नतीजों का ऐलान कर चुका है।

ये भी पढ़ें :  Video : कनाडा में हिंदू मंदिरों में हमलों के बीच पूर्व IAS ने क्यों वीडियो पोस्ट कर लिखा...बहुप्रतीक्षित पुनरुत्थान? हिंदू उतरे सड़कों पर, पूरा मामला समझें

आप के कई बड़े नाम हारे
दिल्ली चुनाव में आप को कई बड़े झटकों का सामना करना पड़ा है। एक ओर जहां पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है। वहीं, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जंगपुरा, कैबिनेट मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से और शकूर बस्ती से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हार का सामना करना पड़ा है।

Share

Leave a Comment