राज्योत्सव 2025 पर नवा रायपुर को नई उड़ान: आईटी हब से लेकर हाईटेक मेडिसिटी तक विकास की रफ्तार तेज

रायपुर

नवा रायपुर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की नई पहचान बनने जा रही है. यहां अलग-अलग सेक्टर में लगभग सात लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव मिला है. यहां शुरू होने वाले कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान लोगों के लिए जहां आकर्षण का केंद्र बनेंगे, वहीं बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा आईटी हब, मेडिसिटी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट और तीरंदाजी अकादमी के साथ ही अमर जवान ज्योति स्मारक भी तैयार किया जाएगा.

नवा रायपुर में बसाहट बढ़ाने के लिए मंत्रालय, विधानसभा और मंत्रियों के बंगले बनकर तैयार है. विधानसभा भवन का लोकार्पण राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को होने जा रहा है. राजभवन का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. नवा रायपुर का रेलवे स्टेशन लगभग बनकर तैयार है और जल्द ही इसका उद्घाटन होगा. यह अहम परिवहन केंद्र होगा.

ये भी पढ़ें :  2025-26 से आयुर्वेद कॉलेजों में आधार आधारित उपस्थिति जरूरी

नवा रायपुर व्यापार और निवेश का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. आईटी पार्क, बिजनेस हब और औद्योगिक क्षेत्र का विकास तेजी से जारी है. निवेशकों के लिए इंजी ऑफ डुइंग बिजनेस की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है. यह एमपोर्ट, रेलवे और एक्सप्रेस वे से सीधा जुड गया है.

इन क्षेत्रों में होगा विकास

    आईटी, फामां और एजुकेशन हब बनाने की दिशा में तेजी से कार्य.
    आईटी पार्क, डाटा सेंटर, फार्मा हब और मेडिवसिटी का विकास प्रगति पर.
    स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने इन्क्यूबेशन सेंटर.
    लगभग 200 एकड़ में मेडिसिटी का विकास
    142 एकड़ में फार्मास्यूटिकल हब.
    30 एकड़ में 30 करोड़ रुपए की लागत से. रेडीमेड गारमेंट पार्क का निर्माण.
    30 एकड़ में फर्नीचर क्लस्टर का विकास.
    लाइवलीहुड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना.
    कार्गो सुविधा नवा रायपुर से उपलब्ध
    सेक्टर 32 में कक्षा 6 से 12वीं तक अंतरराष्ट्रीय बोर्डिंग स्कूल का निर्माण क्रिकेट एकेडमी, आर्चरी सेंटर, कला ग्राम.

ये भी पढ़ें :  सुरक्षाबलों ने J-K में बड़ी साजिश की फेल, आतंकियों के पास युद्ध जैसे हथियार; सेना का बड़ा ऑपरेशन

ये है खास बातें (छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025)

सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्टः

नवा रायपुर के सेक्टर-21 में 2.65 लाख वर्गफीट में निर्मित सीबीडी कॉम्प्लेक्स नई पहचान बनेगा. जल्द ही इमर्सिव होलोग्राफिक एंटरटेनमेंट सेंटर और गोकुल सुपर मार्केट भी शुरू होगा.

स्मार्ट स्कूलः

स्मार्ट स्कूल बनाए जा रहे हैं, जहां बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा की सुविधा मिलेगी. इन स्कूलों में आधुनिक तकनीकी और सुविधाएं होंगी, जो बेहतर शिक्षा देंगी.

ये भी पढ़ें :  खाद्य मंत्री बघेल आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे

एरोसिटीः

नवा रायपुर में एयर पोर्ट के पास 216.63 एकड़ क्षेत्र में एरोसिटी विकसित की जा रही है. इसमें वाणिज्यिक संस्थान, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और होटल होंगे.

कमर्शियल हबः

नवा रायपुर के सेक्टर- 23, 24, 34, 35 और 40 में 1083 एकड़ क्षेत्र में कमर्शियल हब विकसित किया जा रहा है. इसमें 1000 थोक व्यावसायिक दुकानें होंगी, जो न केवल छग बल्कि आसपास के राज्यों के लिए लाभदायक होगी.

शहीद स्मारक और अमर जवान ज्योति स्मारकः

नवा रायपुर के ग्राम परसदा में शहीद स्मारक और अमर जवान ज्योति स्मारक की स्थापना की जा रही है. 2700 शहीदों के नाम उत्कीर्ण किए जाएंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment