उपचुनाव नतीजों पर केजरीवाल बोले – पंजाब के लोगों ने फिर से आप पर भरोसा जताया है

चंडीगढ़.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पंजाब के लोगों ने एक बार फिर उनकी पार्टी पर भरोसा जताया है, क्योंकि पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव में चार में से तीन सीटें जीती हैं। पंजाब में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में चार में से तीन सीटें देकर एक बार फिर आप की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर भरोसा जताया है।” दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन के लिए पंजाब के लोगों का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें :  भारत में इस राज्य महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब, व्हिस्की और बीयर है पहली पसंद

विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के वरिष्ठ नेता और सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में लोगों का भरोसा मजबूत हो रहा है। “विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटें जीतने पर आप पंजाब के सभी स्वयंसेवकों और समर्थकों को हार्दिक बधाई। अरविंद केजरीवाल जी और भगवंत मान जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी कल्याणकारी नीतियों और ईमानदार राजनीति में लोगों का भरोसा मजबूत हो रहा है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ें।”

ये भी पढ़ें :  Breaking : PM मोदी पर X में युवती ने की अभद्र टिप्पणी, तो संघ ने की माँग-‘पुलिस स्वतः संज्ञान ले और कार्यवाही करे, वरना सड़क की राजनीति के लिए हम तैयार हैं’

वरिष्ठ आप नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की जीत का श्रेय केजरीवाल और मान को दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “पंजाब उपचुनाव में आप की जीत भगवंत मान की कड़ी मेहनत और अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति और नेतृत्व का नतीजा है। पंजाब के लोगों ने साफ संदेश दिया है- अब झूठ और भ्रष्टाचार की नहीं, बल्कि काम की राजनीति चलेगी।” आप सांसद संदीप पाठक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाब उपचुनाव में शानदार जीत के लिए पंजाब के लोगों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।”

ये भी पढ़ें :  भारतीय जीवन बीमा निगम ने ओपन मार्केट के जरिए से पतंजलि फूड्स में नई हिस्सेदारी खरीदी, रॉकेट बना भाव

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment