एक बार फिर एक लाख के करीब पहुंचा सोना, चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड, जानें गोल्ड-सिल्वर के नए रेट

मुंबई 

सोने और चांदी की कीमतें रोज नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं. भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 18 जून, 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतें बढ़ी हैं. सोना एक बार फिर एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जाने को तैयार है और चांदी एक लाख 10 हजार रुपये किलो का आंकड़ा पार करने वाली है.

राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 99018 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 109550 रुपये है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, एक दिन पहले यानी मंगलवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 98810 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (बुधवार) सुबह महंगा होकर 99018 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है.

ये भी पढ़ें :  सोने की कीमतें में नई ऊंचाइयों पर हैं, पहली बार 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई

गोल्ड का ताजा रेट

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 98622 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 90700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 74264 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 57926 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ये भी पढ़ें :  सोने-चांदी वाली मिठाई, कीमत 45 हजार रुपये, 30 हजार रुपए किलो वाला 'हलवा' है खास

चांदी का रेट

ibjarates.com के मुताबिक, कल चांदी का रेट 106952 रुपये किलो था, जो आज (18 जून) 109550 रुपये किलो पहुंच गया है यानी आज चांदी के भाव में 2598 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     98810 99018 208 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      98414 98622 208 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      90510 90700 190 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74108 74264 156 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      57804 57926 122 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      106952 109550  2598
 रुपये महंगी
ये भी पढ़ें :  सर्राफा बाजार में तेजी से महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी करता है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले के होते हैं. इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है. गहने खरीदते समय आपको टैक्स और मेकिंग चार्ज भी देने होंगे.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment