रायपुर : जिला उपभोक्ता आयोगोें के अध्यक्ष एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

रायपुर : जिला उपभोक्ता आयोगोें के अध्यक्ष एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

जिला उपभोक्ता आयोगोें के अध्यक्ष एवं सदस्यों का

मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कार्यशाला का किया शुभारंभ

रायपुर

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयालदास बघेल ने आज पंडरी, पुराना बस स्टैण्ड के पास छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया।

ये भी पढ़ें :  राष्ट्रप्रेम की भावना से प्रेरित होकर हिंदुस्तान पावर के अधीन एमबी पावर प्लांट परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

    इस अवसर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अमरेश्वर प्रताप साही एवं छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री गौतम चौरड़िया सहित  उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

    उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बघेल ने सुभारम्भ सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की यह मनसा है कि प्रशिक्षण पश्चात् उपभोक्ता आयोगों की कार्यकुशला में वृद्धि हो और कम समय में उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हितों की रक्षा बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें :  गौरेला पेंड्रा मरवाही : फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश

    इस अवसर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अमरेश्वर प्रताप साही ने कहा कि मानव जीवन में उसके जन्म से लेकर मृत्यु तक जो भी वस्तु और सेवा का संव्यवहार करता है, वह उपभोक्ता की श्रेणी में आता है। इस हेतु संविधान के अंतर्गत और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत बनाए गए व्यवस्था का उपभोक्ता आयोग परिपालक है। इस प्रशिक्षण से निश्चित ही छत्तीसगढ़ राज्य में उपभोक्ता प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण में तेजी आएगी।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment