OnePlus ने नवीनतम टैबलेट, वनप्लस पैड किया लॉन्च

नई दिल्ली

स्मार्टफोन और कंज्यूमर गुड्स की दुनिया में अग्रणी वनप्लस ने आधिकारिक तौर पर अपना नवीनतम टैबलेट, वनप्लस पैड, लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सबसे पहले अपने घरेलू बाजार चीन में पेश किया है। यह डिवाइस वनप्लस ऐस 5 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया है।

वनप्लस पैड को ओप्पो पैड 3 के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया गया है। यह शानदार फीचर्स से लैस है, जिसमें एक बड़ी बैटरी और स्लीक डिस्प्ले शामिल है।

ये भी पढ़ें :  हाई-स्पीड वायरलेस इंटरनेट चाहिए तो लगवाएं जियो एयरफाइबर

कीमत और वेरिएंट्स
वनप्लस पैड चार स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है:

8GB + 128GB: 2099 युआन (लगभग ₹24,000)
8GB + 256GB: 2399 युआन (लगभग ₹28,000)
12GB + 256GB: 2699 युआन (लगभग ₹31,000)
12GB + 512GB: 3099 युआन (लगभग ₹36,000)

वनप्लस पैड के दमदार स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले
11.61-इंच का 2.8K रेजोल्यूशन वाला IPS LCD पैनल
144Hz का रिफ्रेश रेट, जो विजुअल्स को स्मूथ बनाता है
700 निट्स की पीक ब्राइटनेस

परफॉर्मेंस
4nm टेक्नोलॉजी के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट
एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है

ये भी पढ़ें :  Karva Chauth पर MP, दिल्ली और बिहार समेत किन राज्यों में कब दिखेगा चांद?

कैमरा
8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा बेसिक फोटोग्राफी के लिए
8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए

बैटरी और चार्जिंग
9520mAh की विशाल बैटरी, जो एक पावर बैंक के बराबर है
67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

वन प्लस के पैड हमेशा ट्रेंड में रहते हैं
आपके लिए ये डिवाइस काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें दमदार कैमरा दिया जाता है। साथ ही अच्छा प्रोसेसर भी मिल रहा है। वन प्लस पैड डिजाइन के लिहाज भी पॉजिटिव साउंड करता है। भारतीय मार्केट में वन प्लस पैड को काफी लोग पसंद करते हैं। बैटरी बैकअप भी पैड में काफी अच्छा मिलता है। वन प्लस पैड की सबसे बड़ी खासियत होती है कि इसमें डिस्प्ले अच्छा दिया जाता है। इस पैड के बैक पैनल को भी काफी सोच समझकर डिजाइन किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment