शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, रायपुर, 23 जुलाई 2024
रायपुर। रायपुर के विधानसभा में किसानो के मुद्दे पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। बताया जा रहा है कि सोसाइटी में डीएपी, निकाली दवाओं और बीज की स्थिति का मुद्दा को उठाया। जिससे सदन में हंगामा मच गया।
बताया जा रहा हैं कि गर्भगृह में विपक्षी सदस्य उतारे jiske चलते गर्भ गृह me नारे बाज़ी हुआ। आसंदी ने स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य किया। बता दे कि विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई है।
Share