जयपुर में झमाझम बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

 जयपुर

राजधानी जयपुर में आज दिन की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई है। देर रात से ही यहां बादल डेरा जमाए हुए थे। सुबह करीब 7 बजे से तेज बारिश होना शुरू हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने अलवर, दौसा, झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी प्रदेश के 6 शहरों में हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई थी। इनमें अजमेर, जयपुर, सीकर, डबोक, चूरू और संगरिया शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटों में 34 नए केस

बारिश के चलते प्रदेश के अधिकतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। खासतौर पर पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से भी नीचे चला गया है। बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर सबसे गर्म शहर रहा, यहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते अरब सागर से यहां नमी की आपूर्ति हो रही है। आज राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। आज जयपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। लगभग 5 जून तक आंधी और बारिश का दौर चलेगा, इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा।

ये भी पढ़ें :  ‘उपाधि देने से कोई अंबेडकर नहीं बन सकता’, राहुल गांधी पर गजेंद्र सिंह शेखावत का जवाब

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। प्रदेश का सर्वाधिक गर्म शहर बाड़मेर रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अजमेर में 33.5, अलवर में 33.5, जयपुर में 31.6, पिलानी में 31.2, सीकर 28, कोटा में 35.7, बाड़मेर में 40.9, जैसलमेर में 40.8, जोधपुर में 39.5,  चूरू में 27.8, तथा बीकानेर में 36.5 व  फतेहपुर में 29.7 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment