इन्वायरोथॉन में राजकुमार कॉलेज, पोस्टर प्रतियोगिता में बी.पी. पुजारी स्कूल प्रथम
द्वितीय वर्ग में आई.आई.आई.टी. नवा रायपुर व कॉलेज वर्ग में शास. नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय प्रथम
उर्वशी मिश्रा, रायपुर
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ओ.पी. चौधरी, माननीय मंत्री, वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने कहा कि ओजोन परत का संरक्षण केवल पर्यावरण ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढियों के स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य के लिये भी अनिवार्य है। जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। ओजोन परत का संरक्षण केवल पर्यावरण ही नहीं बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है।
उन्होंने आगे कहा कि, हम सभी इस दिशा में आगे आयें और ओजोन क्षरण पदार्थ व इसके उपयोग से बने उपकरणों का उपयोग ना करें। आज यहां स्कूली व महाविद्यालयीन बच्चें भी उपस्थित हैं बच्चों में पर्यावरणीय चेतना से ही इस देश का हरित और सुरक्षित भविष्य बन सकता है। अतः हमें इस पर्यावरणीय समस्या के समाधान के लिये इन बच्चों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।
मण्डल के सदस्य सचिव, राजु अगसिमनि ने कहा कि पोस्टर और इनवायरोथॉन जैसी प्रतियोगिताएं ना केवल ज्ञानवर्धक है बल्कि व्यावहारिक दृष्टी से भी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के उपायों के प्रति भी प्रेरित करती हैं।
कार्यक्रम में स्कूली व महाविद्यालयीन बच्चों के मध्य आयोजित पोस्टर एवं इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जलवायु परिवर्तन के कारण एवं निदान तथा ओजोन परत संरक्षण – मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग 550 एवं इन्वायरोथॉन के विषय “Waste to Wealth” में लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता प्रथम स्थान 12 वर्ष से 17 वर्ष में नेहा कोसले, बी.पी. पुजारी स्कूल, रायपुर 18 वर्ष से 22 वर्ष में रोहित कुमार साहू, शा. नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर व दिव्यांव वर्ग में अनमोल पटले, शा. दिव्यांग महाविद्यालय, माना, रायपुर इसी प्रकार इन्वायरोथॉन प्रतियोगिता प्रथम आयु वर्ग कक्षा 12वीं तक मंे प्रथम स्थान स्वर्णिम कुंज (ए.आर.बी. गु्रप), राज कुमार कॉलेज, द्वितीय आयु वर्ग स्नातक में प्रथम स्थान अनुष्का एक्का, आई.आई.आई.टी. नवा रायपुर तृतीय आयु वर्ग स्नातकोत्तर में निखिल कसेर, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया।