हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहेंगे, निश्चित ही यह गौरवपूर्ण क्षण है : सीएम विष्णुदेव साय

उर्वशी मिश्रा न्यूज़ राइटर, रायपुर, 30 जुलाई, 2024

खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंप‍िक का आज चौथा दिन है। भारत के मनु भाकर और सरबजोत स‍िंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। दोनों ने 16-10 से यह मैच जीता है। इस बड़ी जीत पर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि, ‘पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समूचे भारतवासी आज फिर से गौरवान्वित हैं।’

उन्होंने कहा कि, मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है। भारत की बेटी को उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें :  अंबिकापुर का मर्डरर पति…चिड़चिड़े पति ने विवाद में पत्नी का गला और उंगली काटा, पहुँचा जेल

विजय का यह क्रम जारी रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment