रायपुर में अमरूद तोड़ने के दौरान हादसे में तीन भाई-बहनों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, आरंग/रायपुर, 09 जुलाई, 2023

आरंग। रायपुर से सटे आरंग से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहाँ एक साथ तीन भाई-बहनों की मौत हो गई है। एक साथ तीन-तीन मौतों से इलाके में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक़ सभी घर के आँगन में मौजूद पेड़ पर अमरुद खाने चढ़े हुए थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और तीनों ही निचे मौजूद कुंए में जा गिरे। मामले की पूरी जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। मृतकों में केसर साहु, पुलास साहु और जितेन्द्र साहु की कुएं में गिरकर डूबने से मौत हुई है। केसर साहु और पुलास साहु दोनों सगे भाई बहन है तथा प्रयास साहु चाचा का बेटा है। हादसा कैसे हुआ पुलिस स्पष्ट करने में जुटी हुई है। पूरी घटना आरंग के चरोदा गांव की है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment