भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाला पाकिस्तान अधिकारी तालिबान के हमले में मारा गया

तालिबान
साल 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाले पाकिस्तानी अधिकारी की मौत हो गई है। खबर है कि पाकिस्तान तालिबान के एक हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह की मौत हुई है। पाकिस्तान की सेना ने बताया है कि इस हमले में एक और जवान की मौत हुई है। खास बात है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर दोनों मुल्कों के रिश्ते तल्ख बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें :  योगी सरकार की बल्ले-बल्ले, केंद्र से मिले 31, 962 करोड़ रुपये, जानें कहां होंगे खर्च

विंग कमांडर रहे वर्धमान को पकड़ने के बाद मेजर शाह चर्चा में आ गए थे। TTP यानी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के हमले में मेजर शाह की मौत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन ने बयान जारी किया, '24 जून 2025 को सुरक्षाबलों ने दक्षिण वजीरिस्तान जिले के सरौघा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिबरान मारे गए।' खबरें ये भी हैं कि पाकिस्तानी सेना के इस ऑपरेशन में 11 आतंकवादी भी मारे गए हैं। मेजर शाह को बुधवार को पाकिस्तानी संसद में श्रद्धांजलि भी दी गई। वह पाकिस्तान के चकवाल से थे और SSG यानी स्पेशल सर्विस ग्रुप का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें :  मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षाओं में एंट्री के लिए आइरिस और फिंगरप्रिंट जांच अनिवार्य, AI से होगी प्रश्नपत्र तैयारियों में मदद

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान
पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमला बोला था। उस ऑपरेशन के दौरान कमांडर वर्धमान मिग-21 बायसन जेट में सवार थे और पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र से खदेड़ रहे थे। उस दौरान उनके विमान को निशाना बनाया गया और वह पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गए थे। वहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था। हालांकि, कुछ समय बाद ही पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था।

ये भी पढ़ें :  CM TODAY SCHEDULE : सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर में ज़ोरा मॉल का करेंगे उद्घाटन, बगीचा में श्री हरि अखण्ड संकीर्तन नाम यज्ञ में होंगे शामिल, उच्च शिक्षा विभाग की लेंगे समीक्षा बैठक, जानिए मिनट 2 मिनट शेड्यूल...

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment