Pankaj Udhas Dies : गजल गायक पंकज उधास का निधन, पीएम मोदी ने X पर व्यक्त की गहरी संवेदना

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 26 फरवरी, 2024

भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का सोमवार 26 जनवरी को 72 साल की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, पंकज उधास को 10 दिनों पहले सांस लेने में दिक्कत के कारण दिन पहले मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। यहीं पर आज सुबह 11 बजे उनका निधन हो गया।


ये भी पढ़ें :  'भविष्य युद्ध में नहीं, बुद्ध में है', पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में दिया मंत्र

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और जिनकी गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक प्रकाश स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी बातचीत याद है। उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। शांति।’

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment