गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित विशेष अतिथियों में मध्य प्रदेश के पैरालंपिक एथलीट शामिल

नई दिल्ली
मध्य प्रदेश के पैरालिमिक एथलीट और पदक विजेता, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए विशेष आमंत्रित लोगों में से हैं। यह विशेष अतिथि उन 10,000 लोगों में से हैं, जिन्हें 26 जनवरी, 2025 को कार्तव्य पथ, दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।  इनमें सीहोर के कपिल परमार भी शामिल हैं, जो जूडो में देश के पहले पैरालंपिक पदक विजेता हैं, जिन्होंने पुरुष-60 किग्रा (जे1) में कांस्य पदक जीता है। भिंड की पूजा ओझा, पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता, जबलपुर की पैरा पिस्टल शूटर रूबीना फ्रांसिस, पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पी2 – 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट में कांस्य पदक विजेता और कई अन्य खिलाड़ी भी आमंत्रित किये गए हैं।

ये भी पढ़ें :  केंद्रीय मंत्री शिवराज ने बैठक में कहा किसानों को भुगतान होने में नहीं होनी चाहिए देरी

खिलाडियों के अलावा, जल निकाय कायाकल्प और संरक्षण के लिए काम करनेवाले "जल योद्धा" और समाज में योगदान देनेवाले कई अन्य लोग भी आमंत्रित अतिथियों में शामिल हैं। राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में 'जन भागीदारी' बढ़ाने के लिए यह पहल शुरू की गई है। विशेष आमंत्रितों में 31 श्रेणियों के लोग शामिल हैं जैसे – आपदा राहत कार्यकर्ता, सरपंच, पीएम यशस्वी योजना विजेता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एसएचजी सदस्य, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्टार्ट-अप, मन की बात प्रतिभागी इत्यादि।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment