Parineeti-Raghav Engagement : राघव चड्‌ढा-परिणीति चोपड़ा की सगाई आज, दिल्ली के कपूरथला हाउस में पहनाएंगे एक दूसरे को रिंग, जानें कब शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी

 

नेशनल डेस्क, न्यूज राइटर, 13 मई, 2023

आम आदमी पार्टी के सासंद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में हैं। भले ही अब तक परिणीति और राघव चड्ढा ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन दोनों की सगाई की डेट लीक हो चुकी है। आज यानी 13 मई को परिणीति राघव सगाई करने वाले हैं, इस खबर पर अब परिणीति चोपड़ा की कजिन और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का भी रिएक्शन आ चुका है।

ये भी पढ़ें :  चुनाव आयोग नवंबर से पूरे देश में शुरू करेगा SIR, पहले इन राज्यों में होगा अभियान; बिहार विवाद में रहा शामिल

मधु चोपड़ा ने परिणीति की सगाई पर लगाई मुहर

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा है कि वह परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई से वह बहुत खुश और एक्साइटेड हैं। मधु चोपड़ा ने परिणीति और राघव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दोनों हमेशा खुश रहें। बता दें कि इससे पहले जब परिणीति और राघव की सगाई की खबरें सामने आई थीं तो मधु चोपड़ा ने कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता लेकिन अब मधु चोपड़ा के इस बयान से साफ है कि परिणीति और राघव जल्द शादी करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके बोधगया पहुंचे, महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

परिणीति चोपड़ा की शादी की शॉपिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिणीति और राघव की सगाई दिल्ली के कनॉट पैलेस के निकट कपूरथला हाउस में होगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हो सकते हैं। सगाई और शादी की खबरों के बीच परिणीति को कई बार मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि परिणीति, मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कपड़े शादी में पहन सकती हैं। खबरों की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव की दोस्ती उस वक्त गहरी हुई जब परिणीति पंजाब में इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रहीं थीं।

Share

Leave a Comment