शिवानी शेरके,न्यूज़ राइटर, रायपुर, 20 जुलाई 2024
पेंड्रा l जिले के मुख्यमार्ग यह हादसा हुआ, बताया जा रहा हैं कि तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी जिससे हादसे मे चालक और हेल्प लाइन को चोट आ गई l
बताया जा राग हैं उत्तर कि प्रदेश से बालू लेकर बिलासपुर जाने के दौरान यह हादसा जो गया l ट्रक बिजली के तारों को तोड़ता हुआ सड़क किनारे जा घुसा, तारों के टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित बिजली विभाग के कर्मचारी घटना स्थलभी पहुँचे l
Share