दी गई लीगल एजुकेशन की सीख.. टोनही प्रताड़ना समेत कई अधिनियमों के बारे में जान जागरुक हुए लोग

 

उर्वशी मिश्रा, डभरा/चंद्रपुर, 22 नवंबर, 2023

डभरा। माननीय रवि कुमार महोबिया सर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डभरा के आदेश अनुसार आज जनपद प्राथमिक शाला डभरा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या हिंदी एवं अंग्रेजी मीडियम स्कूल डभरा नगर पंचायत डभरा में लक्ष्मी डनसेना(PLV) थाना डभरा एवं सुनीता (PLV) द्वारा थाना चंद्रपुर दोनों पैरालेगल वॉलिंटियर्स द्वारा विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम रखा गया।

ये भी पढ़ें :  Donald Trump आज दूसरी बार US President के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी होंगे शामिल

कार्यक्रम में माननीय रवि कुमार महोबिया सर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी डभरा द्वारा सामाजिक जीवन से जुड़ी जानकारी को बच्चों के भविष्य के लिए दी गई। महोबिया सर द्वारा जो जानकारी दी गई उसमें बच्चों के मौलिक अधिकार, टोनी प्रताड़ना अधिनियम, लैंगिक उत्पीडन से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बच्चों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091है। विधिक सेवा प्राधिकरण से नि:शुक्ल अधिवक्ता के बारे में बच्चों के स्पांशसिप योजना की जानकारी दी पेंशन के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें :  एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी में स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया गया सफाई अभियान

नालसा की 10 योजनाओं के बारे में जानकारी

माननीय महोबिया सर के द्वारा नालसा से जुड़ी 10 योजनाओं के बारे में बच्चो को अवगत कराया गया जिनमें नालसा बच्चों को विधिक सेवाएं एवं बच्चों के संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना 2015, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार भरण-पोषण व लोक अदालत राजीनामा प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया एवं महिला सुरक्षा एप्प अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी व करुणा अभियान, आसरा, उम्मीद के बारे में बताया दिया।

Share

Leave a Comment