Perplexity ने नया एआई टूल किया लॉन्च, यूजर्स फ्री में कर पाएंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली

दुनियाभर में एआई टूल का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि जब बात डीप रिसर्च की होती है, तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होता है। फिर चाहे ChatGPT हो या फिर Google Gemini हो। हालांकि रिसर्च सेक्टर के लिए Perplexity ने नया एआई टूल लॉन्च किया है, जो डीप रिसर्च के सेक्टर में काम करती है। इस एआई टूल का इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है। कंपनी एआई एजेंट बनाने की दिशा में काम कर रही है। हालांकि रिसर्च सेक्टर में काम करने के लिए इंटरमीडिएट स्टेप लिया गया है।

Grok 3 को टक्कर देगा Perplexity
ओपनएआई की ओर से डीप रिसर्च टूल विकसित किया जा रहा है। साथ ही xAI का लेसेट् एआई मॉडल Grok 3 जल्द मार्केट में दस्तक देने वाला है। इस मॉडल में भी एक समान फीचर्स मिलेंगे। वही Perplexity ने अपना खुद का डीप रिसर्च टूल लॉन्च कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  शाहरूख खान और रानी मुखर्जी को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का आइफा अवार्ड

क्या है AI डीप रिसर्च ?
डीप रिसर्च एक ऐसा फीचर है जो आपके पूछे गए किसी भी खास टॉपिक पर डिटेल्ड रिपोर्ट बना सकता है। यह AI मॉडल्स इंटरनेट की मदद से खास तरह की जानकारी उपलब्ध कराता है, जो आपके रिसर्च के काम आ सकती है। यह सर्च टूल आपके नॉर्मल प्रॉम्प्ट्स से ज्यादा टाइम लेता है। हालांकि यह नॉर्मल सर्च के लिए नहीं है।
यह फीचर खास तौर पर एकेडमिक्स या रिसर्चर्स यूज के लिए पेश किया गया है। यह कॉम्प्लैक्स और स्पेसिफिक टॉपिक पर रिचर्च करके डिटेल रिपोर्ट देता है।

ये भी पढ़ें :  पुराने iPhone होंगे नए जैसा! iOS 26 अपडेट से आएंगे धमाकेदार फीचर्स और नया लुक

Perplexity दे रहा फ्री AI डीप रिसर्च टूल
Perplexity पहली AI कंपनी है, जो फ्री में डीप रिसर्च टूल दे रही है। हालांकि इसकी डेली यूसेज लिमिट है। मतलब यूजर एक दिन में केवल 5 बार फ्री यूज कर सकता है। अगर सब्सक्रिप्शन की बात की जाएं, तो Perplexity Pro का मंथली सब्सक्रिप्शन 20 डॉलर यानी करीब 1800 रुपये है।

डीप रिसर्च में लगने वाला टाइम
डीप रिसर्च के बेसिक सिद्धांत एक समान हैं। OpenAI डीप रिसर्च में ज्यादा कॉम्प्लेक्स लगता है, और ज्यादा प्रोसेसिंग पावर भी लेता है। ChatGPT पर डीप रिसर्च में करीब 20 मिनट क वक्त लगता है। लेकिन Perplexity डीप रिसर्च टूल केवल 2 से 4 मिनट में रिजल्ट उपलब्ध करा देता है।

ये भी पढ़ें :  दिव्यांका त्रिपाठी का सीए 2 साल की कमाई लेकर हो गया था फरार

डीप रिसर्च में कौन लेता है ज्यादा टाइम
एक बेंचमार्क में Perplexity ने 21.1 फीसद एक्यूरेसी हासिल की है, जबकि ChatGPT डीप रिसर्च का स्कोर 26.6 फीसद रहा है। वही DeepSeek R1 और Gemini ने इसी टेस्ट में 8.6 फीसद और 7.2 फीसद स्कोर हासिल किया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment