पीएम मोदी करेंगे राजस्थान में 1 लाख करोड़ की नई परियोजनाओं की घोषणा

जयपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (25 सितंबर) को बांसवाड़ा में कार्यक्रम के दौरान राजस्थान को 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 18 से अधिक प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है। पीएम के दौरे को लेकर राजस्थान में जबरदस्त तैयारियां की जा रही है। राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल भी आज उदयपुर पहुंच रहे हैं। यहां से वे प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाएंगे।

शिलान्यास के मुख्य प्रोजेक्ट्स:

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की उप समिति की हुई बैठक, संचालन एवं व्यवस्था पर की चर्चा

    2,800 मेगावाट माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना (₹42,000 करोड़)

    बीकानेर में 590 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना (₹8,500 करोड़)

    15.5 गीगावाट विद्युत प्रसारण लाइनें (₹13,183 करोड़)

    12 जिलों में 15 पेयजल परियोजनाएं (₹5,884 करोड़)

    भरतपुर में फ्लाईओवर, पुल व अटल प्रगति पथ (₹878 करोड़)

    बीकानेर-जैसलमेर में 220 केवी के जीएसएस व लाइनें (₹348 करोड़)

लोकार्पण के प्रमुख कार्य:

    1,400 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना व 925 मेगावाट नोख सोलर पार्क (₹10,710 करोड़)

    पीएम कुसुम-C के तहत 895 मेगावाट सौर संयंत्र (₹3,132 करोड़)

ये भी पढ़ें :  लसाड़िया पुलिस की कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, नाबालिग निकला मास्टर माइंड

    सिंचाई परियोजनाएं जैसे ईसरदा बांध, बत्तीसानाला (₹2,365 करोड़)

    7 सड़क परियोजनाएं (₹1,758 करोड़)

    बाड़मेर में 220 केवी जीएसएस (₹142 करोड़)

    डीडवाना-कुचामन व झुंझुनूं में सीवरेज व जल परियोजनाएं (₹226 करोड़)

    IT व ई-गवर्नेन्स सेंटर (₹140 करोड़), भरतपुर में 250 बेडेड अस्पताल (₹128 करोड़)

विशेष घोषणाएं:

    जल संसाधन विभाग की ₹20,833 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

    15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे

    इसके अलावा बीकानेर एवं देहली  कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जोधपुर एंव  देहली कैंट बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उदयपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।  वहीं  राजस्थान को जल संसाधन ,PWD पी एच ई जी,शहरी विकास एवं आवास ,चिकित्सा शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों के  विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी होगा। कुल मिलाकर लगभग 1,22,000 करोड़ से अधिक के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण होगा जिसमें से राजस्थान को 1,08,468करोड के शिलान्यास और लोकार्पण शामिल है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment