दो आवासीय कॉलोनियों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरोही

जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में बीते दिनों राजहंस और वृंदावन कालोनियों में हुई चोरी और नकबजनियों की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने वारदातों को अंजाम देना कबूल कर लिया है।

ये भी पढ़ें :  नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण मामले में मसूदा और आसपास के इलाकों में बाजार बंद

थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़ के अनुसार इन कॉलोनियों में रात के समय सूने पड़े मकानों को निशाना बनाकर ताले तोड़े गए और घरों से नकदी, मोबाइल व घरेलू सामान चोरी किया गया था। वारदातों की गंभीरता को देखते हुए एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर विशेष टीमें गठित की गईं।

पुलिस ने घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और इलाके के संदिग्धों पर नजर रखी। मुखबिर तंत्र और तकनीकी साधनों के जरिए तीन आरोपियों सोमाराम, रमेश और चतराराम को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें :  22 मई को जीजा-साले पर हुए जानलेवा हमले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार

आरोपियों से चोरी का सामान और नकदी बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना स्टाफ समेत कई पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें :  कोटा जिले के रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढह गया, 1 श्रमिक की मौत, 3 घायल

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment