PRESHIDENT GALLANTRY AWARD : आईपीएस अभिषेक पल्लव, वैभव मिश्रा सहित सात पॉलिकर्मियों को 15 अगस्त को मिलेगा राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार

 

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रायपुर, 28 जुलाई, 2023

छत्तीसगढ़ पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरता पदक दिया जाएगा। आइपीएस अभिषेक पल्लव, आर आई वैभव मिश्रा, एस आई अश्वनी सिन्हा, एस आई यशवंत श्याम, एएसआई उसारू राम कुर्राम और इंस्पेक्टर उत्तम कुमार समेत शहीद एपीसी कृष्णपाल सिंह कुशवाह को मरणोपरांत वीरता पदक दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  फिल्म "गांव के जीरो शहर मा हिरो" के गानों का फिल्मांकन बॉलीवुड की तर्ज पर, 9 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

छत्तीसगढ़ पुलिस के सात पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक से 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों की घोषणा 26 जनवरी को की गई थी। पुलिस मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को एक पत्र जारी कर 15 अगस्त को रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में उपस्थित करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें :  Opal Suchata बनीं Miss World 2025, थाईलैंड में जन्मीं सुचाता अपने देश की पहली मिस वर्ल्ड

 

 

बता दें कि वीरता पदक सैन्य कर्मियों को खतरनाक परिस्थितियों में वीरता के कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। और छ्त्तीसगढ़ के 7 पुलिस अधिकारियों इस पदक से नवाजा जाना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। वैभव मिश्रा अभी रायपुर पुलिस लाइन में निरीक्षक पद पर पदस्थ हैं। वहीं आइपीएस अभिषेक पल्लव फिलहाल दुर्ग से ट्रांसफर होने के बाद जिला कबीरधाम में पदस्थ हैं।

ये भी पढ़ें :  माँ समलेश्वरी की नगरी में हुआ भव्य विराट हिन्दू सम्मेलन, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 140 भटके भाई-बहनों की सनातन धर्म में कराई घर वापसी

 

बलिदानी एसटीएफ प्लाटून कमांडर कृष्णपाल सिंह कुशवाह भी शामिल

बलिदानी कृष्णपाल सिंह कुशवाह छत्तीसगढ़ की झीरम घाटी में नक्सलियों से मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे। बलिदानी कृष्णपाल सिंह ने वर्ष 1995 में भिलाई से एसएएफ ज्वाइन की थी। अभी वह एसटीएफ में एपीसी के पद पर थे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment