प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 12-13 फरवरी को होने वाला है, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की घोषणा

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 12-13 फरवरी को होने वाला है, जैसा कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने घोषणा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने, व्यापार, सुरक्षा और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।

ये भी पढ़ें :  स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने 50 लाख रूपये स्कूल भवन के लिये देने की घोषणा

विदेश मंत्रालय (एमईए) की एक विशेष ब्रीफिंग में मिसरी ने कहा, "पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन के बाद पीएम अमेरिका का दौरा करने वाले पहले कुछ विश्व नेताओं में शामिल होंगे।"

ये भी पढ़ें :  ईरान से फिर से तेल आयात करने को लेकर तैयारी में जुटी भारतीय तेल कंपनियां, पाकिस्तान की बढ़ जाएगी टेंशन?

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment