Ramanujganj : भंवरमाल के प्रियेश ने CBSE 10th बोर्ड परीक्षा में 92% अंक हासिल कर जिले में किया टॉप

 

 

नेहा शर्मा, न्यूज राइटर, रामानुजगंज, 14 मई, 2023

रामानुजगंज के ग्राम पंचायत भंवरमाल के प्रियेश गुप्ता पिता अंजीत गुप्ता न्यू एरा पब्लिक स्कूल सीबीएसई 10th क्लास में 92 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बलरामपुर जिला में टॉप किया है। प्रियेश की सफलता से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। विद्यालय के साथ ही माता पिता और क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है।

ये भी पढ़ें :  जस्टिस संजीव खन्ना पैतृक घर को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई, CJI आज भी अपने पैतृक घर की तलाश कर रहे

प्रियेश गुप्ता भारतीय जनता पार्टी ओबीसी पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष संजीत गुप्ता का भतीजा है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment