रणथंभौर की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाते हुए पूछे IPL के पंजाब किग्स

सवाई माधोपुर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की पंजाब किंग्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रणथंभौर पहुंचे। यहां उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखीं। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में टीम खिलाड़ी नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्याश शेडगे, प्रियांशु आर्य, वयस्क विजय सहित अन्य खिलाड़ियों ने 19 और 20 मई को दोनों दिन रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखीं। इस दौरान खिलाड़ियों ने रणथंभौर के जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों सहित बाघिन एरोहेड और उसके शावकों की अठखेलियां देखीं और खिलाड़ियों ने उनके फ़ोटो वीडियो भी खींचे।

ये भी पढ़ें :  शिव के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने साझा की अपने दिल की बात

खिलाड़ियों ने रणथंभौर भ्रमण के दौरान लिए गए वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए हैं। वहीं खिलाड़ियों के रणथंभौर भ्रमण के फोटो और वीडियो पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किए हैं। पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ियों ने रणथंभौर भ्रमण के दौरान जहां बाघों की अठखेलियां देखीं वहीं रणथंभौर की प्राकृतिक छटाओं का भी भरपूर लुफ़्त उठाया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान दिवस: रन फॉर फिट राजस्थान- युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री

गौरतलब है कि रणथंभौर बाघों को लेकर विश्व पटल पर अपनी खास पहचान रखता है। इसके चलते यहां साल भर देशी विदेश सैलानियों का तांता लगा रहता है। सैलानियों के साथ ही रणथंभौर वीआईपी और वीवीआइपियों की भी पहली पसंद है। फिल्मी सितारों सहित कई-कई भारतीय और विदेशी क्रिकेटर रणथंभौर का भ्रमण कर वाइल्डलाइफ का लुफ़्त उठा चुके हैं। यही वजह है कि इस बार पंजाब किंग्स क्रिकेट टीम कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में रणथंभौर पहुंची और नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघ बाघिन ओर शावकों की अठखेलियां देखीं और उनकी तस्वीरें की, जिन्हें खिलाड़ियों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment