CG में ED की रेड : कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ED ने मारी कांग्रेस के बड़े नेताओं के ठिकानों पर रेड, विधायक देवेंद्र यादव के साथ रायपुर में बड़े नेताओं के घर ED की टीम

 

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 20 फ़रवरी, 2023

 

छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं के यहां आज सुबह से ताबड़तोड़ छापेमारी की है। कांग्रेस के कई नेताओं के ठिकाने पर ED का छापा पड़ा है। ये छापा तब पड़ा है, जब कांग्रेस के सारे नेता अधिवेशन की तैयारी में लगे हैं।

ये भी पढ़ें :  600 साल पुराना शिव मंदिर: जानें बूढ़ेश्वर महादेव के नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी

जानकारी के मुताबिक कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।

जानकारी के मुताबिक कल शाम से ही ईडी की टीम रेकी कर रही थी, आज तड़के टीम ने कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर दबिश दे दी।

ये भी पढ़ें :  Chhattisgarh : मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले का आज घेराव करेगी बीजेपी

आपको बता दें कि प्रदेश में 24 से 26 फरवरी तक अधिवेशन होने वाला है, जिसमे सोनिया, राहुल, खड़गे सहित दिग्गज पहुंचने वाले हैं। अधिवेशन के ठीक पहले छापेमारी की इस घटना ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment